*जयपुर के हाजी कॉलोनी मे नौजवान युवक को चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर उतारा मौत के घाट* संवादाता = फहाद फारूकी जयपुर मे रविवार शाम दो लड़कों में मामूली मामूली सी बात पर झगड़ा इतना बढ़ गया जिससे उसकी कीमत उसकी जान गवा कर देना पड़ी। मामला है जयपुर के हाजी कॉलोनी स्थित नगीना मस्जिद के इलाके का जहां रविवार शाम को कुछ युवक मस्जिद के बाहर बैठे थे मामूली कहां सुनी हुई जिस पर दूसरा युवक सिटी भी फुटेज के आधार पर देखा जा सकता है अपने पहले वह घर जाता है और चाकू लेकर आता है और ताबड़तोड़ हमले कर देता है जिससे वह युवक घायल अवस्था में हो जाता है । मौके पर स्थित दोस्त उसको अस्पताल लेकर जाते हैं लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है वह मांग कर रहे हैं आरोपी को फांसी की सजा दिलाई जाए ।