जिला मुख्यालय में स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घरौला मोहल्ला में बीती रात को पारिवारिक विवाद के दौरान संता सोधिया ने अपनी सास उर्मिला सोधिया पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।