कोलारस क्षेत्र में लगातर हो रही बारिश के चलते कोलारस तहसील के देहराद सड़क गांव में घरों में पानी भर गया। देहरदा के ज्ञानस्थली स्कूल में पानी भरने से स्कूल संचालक व उसके परिजन सहित टीचर फस गए थे।उन सभी का SDERF की टीम ने सफल रेस्क्यू किया।।बता दे स्कूल के अलावा गांव में भी पानी भर गया। लोगों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया।