बबाई थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथकड़ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 लीटर हथकड़ शराब बरामद की है। थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम बाईपास रोड, बबाई पहुंची। वहां एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक की बोतल लिए डोगर बावड़ी की तरफ जाता दिखाई दिया।