रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने हत्या के आरोपी बड़े भाई को सोमवार दोपहर 12 बजे गिरफ्तार कर लिया, बता दें कि आरोपी ने लाठी डंडे से पीटकर छोटेभाई की हत्या कर दिया था,बीती 24 अगस्त को वादिनि पन्ना बियार पत्नी चुन्नू बियार द्वारा रॉबर्ट्सगंज थाने पर सूचना दिया गया कि वादिनी के पति चुन्नू बियार की लाठी डंडे से पीटकर बड़े भाई और उसके दो बेटों ने कर दिया है।