विगत कई दिनों से भीरी परकंडी मक्कूमठ राज्य मार्ग 97 अवरूद्ध चल रहा है। सोमवार तीन बजे ग्रामीणों ने कहा मार्ग समस्त क्षेत्र वासियों और पूरी तुगनाथ घाटी का एक मात्र ऐसा मार्ग है जिसपर 10 हजार लोगों का व्यवसाय संचालित होता है यदि विभाग द्वारा 2 दिन के अंतर्गत कार्य शुरू नहीं किया जाता तो समस्त क्षेत्रीय जनता NH 07 पर चक्का जाम करने के लिए बाध्य हो जाएगी ।