स्टेट हाइवे 86A के कड़वासड़ा की ढाणी से आसोप और लवारी फांटा तक 37किलोमीटर लंबे मार्ग के जर्जर हालत से परेशान ग्रामीणों ने को सड़क निर्माण की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया, 40 वर्षो से टूटी पड़ी सड़क पर जगह-जगह 4 से 5 फीट गहरे गड्ढे हो चुके है,जिससे यातायात बाधित हो रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।बुधवार दोपहर 3बजे मिली जानकारी कि कई जने मौजूद थे।