हल्द्वानी के कैंप ऑफिस में आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने बताया मंडल में मिशन नव शिखर को चलाएगी पुलिस। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कुमाऊं मंडल के अंदर कानून व्यवस्था को बेहतर करने और पुलिस की छवि किस तरह से बेहतर बनाई जा सके इसको लेकर मिशन नव शिखर के नाम से पुलिस विशेष अभियान चलाएगी ताकि पुलिस की छवि को आम लोगों की नजर में और बेहतर बनाए जा सके।