कंडोलिया थीम पार्क जहां बदहाली के आंसू रो रहा है वहीं पार्क के बाहर सड़क की हालत भी बदहाल है। आज रविवार को भारी बारिश के चलते सड़क पर जल भराव हो गया। ऐसे में सड़क झील में तब्दील होने दौरान वहां पर मौजूद कांग्रेसियों ने सड़क पर बन रही झील उद्घाटन कर अपना विरोध जताया। युवा कांग्रेस जिलध्यक्ष मोहित सिंह ने बताया बारिश के दिनों में यहां सड़क पर पानी भर जाता है।