मुहर्रम के दशमी का जुलूस रविवार देर शाम लगभग आठ बजे शहर में ढोल ताशों के साथ निकला गया। चक्रधरपुर शहर के चांदमारी,ग्वाला पट्टी,बांग्लाटांड संवर विभिन्न इमामबाड़ा से जुलूस निकालकर असलम चौक व पवन चौक पहुंचा। जहां ढोल-ताशों के साथ अखाड़ा कमेटी में शामिल युवाओं ने खेल का प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक करतब दिखाए।