भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रवक्ता राम राजी ढुल पोंकरी खेड़ी ने आज बुधवार को मीडिया को दी जानकारी में बताया कि पंजाब में आई बाढ़ के बाद अब जींद जिले की नौगामा खाप के गांवों के किसानों ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री और सहायता राशि एकत्रित करना शुरू कर दिया है। अभी तक सैंकड़ों मण गेहूं, सैंकड़ों मण तुड़ा और लाखों रुपए एकत्रित हो गए हैं।