सोमवार को शाम पाँच बजे मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने पसियापुर और मझरा चांदपुर गांवों का दौरा किया। नदी के कटान से गांव का संपर्क मार्ग टूट गया था। अधिकारियों ने मौके पर ही वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि गांववालों को परेशानी न हो। डीएनए ग्रामीणों से जान माल के नुकसान की जानकारी ली।