खबर रुदौली वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय की है, वन क्षेत्राधिकारी रुदौली जेपी गुप्ता ने गुरुवार की शाम को बताया कि कल देर शाम को वह क्षेत्र में निरीक्षण में निकले थे, मवई में पिकअप पर लकड़ी लादकर अवैध रूप से ढुलाई कर रहे चालक को उन्होंने पकड़ लिया, डिप्टी रेंजर नरेंद्र राव को लकड़ी सहित पिकअप कार्यालय पर लाकर विधिक कार्यवाही के लिए उन्होंने निर्देशित किया था।