नवादा जिले की बड़ी दरगाह में जूली परवीन राबिया खातून और नजन खातून के साथ मारपीट किया गया है। सभी लोग अस्पताल जाकर इलाज करवाई है। महिला के द्वारा बताया गया तो मैं एक महिला से पैसा लिया था और पैसा दे दिया और वह मेरा जमीन लेना चाहती है और मेरे से मारपीट कर रही है। 11:15 बजे जानकारी शुक्रवार को प्राप्त हुआ है।