रविवार को झींझक सीएचसी के 30 शैय्या मेटरनिटी विंग में एक महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई।महिला की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया। कमलाबाग निवासी सुनील की पत्नी अंशिका अपने मायके मनेपुर से आशा बहु के साथ दोपहर करीब 3बजे सीएचसी झींझक पहुंची थी।अंशिका ने करीब 3:40बजे एक स्वास्थ्य शिशु को जन्म दिया। जो अभी भी स्वास्थ्य है।प्रसव के बाद उसकी करीब 5:30बजे मौत हो गई।