शुक्रवार 10 बजे बिजुरी के कॉलरी कैंटीन के पास कोयले से लोड ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। जिसके कारण इसमें लोड कोयला सड़क पर बिखर गया और स्थानीय लोगों ने बिखरे हुए कोयले को बोरियों में भरकर अपने घर की ओर लेकर चले गए धीरे-धीरे ट्रक भर कोयला मौके से लोग चुरा कर अपने घर की ओर ले गए।