मध्य प्रदेश रायसेन जिला कलेक्टर अरविंद दुबे ने शनिवार के दिन निर्देश दिए हैं की रायसेन जिला में दीपावली पर्व के मौके पर मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कलाकारों से कर वसूली न की जाए नगर पालिका नगर परिषद ग्राम पंचायत क्षेत्र में विशेष कर ध्यान दिया जाए, उदयपुरा पूर्व नपालिका अध्यक्ष, केशव पटेल ने दोपहर 3:00 बजे जानकारी दी अच्छे निर्देश की सभी जगह प्रशंसा हो रही,