नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस नूरपुर में बड़ी कार्रवाई की।सोमवार शाम 5बजेSP नूरपुर अशोक रत्न ने प्रेसनोट जारी करते हुए बताया कि 32 मील के रेन शेल्टर के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव टिक्कर, डाकघर बल्ह,मंडी निवासी व्यक्ति से 2किलो 526gm चरस बरामद की।पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया है और NDPS में तहत मामला दर्ज