शहर के स्टेशन क्षेत्र से नहर रोड की ओर जाने वाली मुख्य सड़क का एक हिस्सा अचानक धसक गया, जिससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे लंबे समय से जलभराव की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन जिम्मेदार विभागों द्वारा इसे नजरअंदाज किया गया। अब सड़क धंसने से क्षेत्र में दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है।