अंजड़ के बड़वानी रोड स्थित कृषि उपज मंडी में कपास की आवक लगातार बढ़ रही है जिसमें बड़ी संख्या में किसान उपज बेचने कृषि उपज मंडी पहुंच रहे हैं सुबह से शुरू हुआ नीलामी का दौर करीब तीन बजे तक चला। जिसमें 1440 क्विंटल कपास की आवक दर्ज हुई इस दौरान किसानों को अधिकतम ₹6880 रूपए न्यूनतम ₹4400 सौ रुपए और मांडल भाव ₹6100 सौ रुपए प्रति क्विंटल के अनुसार मिले हैं।