शाहजहांपुर। जिले में लगातार बारिश और बैराजों से छोड़े जा रहे पानी के चलते गर्रा और खन्नौत नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। हालात चिंता जनक होने पर प्रशासन अलर्ट हो गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कर दी गई है, ताकि लोगों की आवाजाही नियंत्रित रहे और किसी हादसे से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।