मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा पानसेमल से श्रद्धालुओं का जत्था रामेश्वर धाम के लिए रवाना हुआ। विधायक कार्यालय परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद विधायक श्याम बरडे ने 58 श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान श्रद्धालुओं के चेहरों पर आस्था और उमंग दिखाई दे रही थी।स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने यात्रियों को रवाना किया।