खबर रामनगर से है जहां प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक (10+2) विद्यालय भावल में वर्ग कक्ष में कोबरा सांप घुस गया जिससे बच्चों में अफरा- तफरी मच गई और बच्चे वर्ग कक्ष से निकलकर भाग गयें । बच्चो में दशहत का माहौल है। वहीं इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर वन कर्मी के पहुंचने से पहले ही सांप भाग गया था, बुधवार सुबह 11 बजे करीब निकला था