गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव ईसमपुर डांडा निवासी सतीश का मकान गांव के बाहरी छोर पर बना हुआ है। पीड़ित सतीश और परिवार के लोग घर के आंगन में सो रहे थे। मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि करीब 2 बजे अज्ञात चोर दीवार कूदकर सतीश के घर में दाखिल हो गए। कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर बक्से में रखी 11 हजार 500 रुपए की नगदी सोने चांदी के जेवर आदि सामान किया चोरी।