लालबर्रा क्षेत्र में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर 7 सितंबर को भी पूरे दिन जारी रहा। दोपहर करीब 3 बजे देखा गया कि श्रद्धालु विधि-विधान से प्रतिमाओं को विसर्जन कुंड तक लेकर पहुंचे और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ विदाई दी। ग्राम कनकी में विराजमान कनकी के राजा की प्रतिमा का शनिवार रविवार देर रात भव्य शोभायात्रा के साथ विसर्जन किया गया।