खरगोन के भीकनगांव के वार्ड 6 स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने निर्माण का कड़ा विरोध किया। शनिवार को सकल हिंदू समाज ने नारेबाजी और एसडीएम ऑफिस के मेनगेट पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। अवैध निर्माण को जमींदो करने की मांग की। उन्होंने एसडीएम को बताया की आवंटित भूमि 43 बाय 23 वर्गफीट भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने की मांग की।