दक्षिण वन मंडल की ढाना रेंजर के अंतर्गत महेंद्र वीट में सेवा पखबाड़े के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम से पन्द्रह सौ पौधों का रोपण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक पँ गोपाल भार्गव ने बरगद के पौधे का रोपण किया।क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के द्वारा बरगद,पीपल,जामुन,शीशम,नीम सहित अनेको प्रजातियों के फलदार और छायादार बृक्षो