गोहद में हज़रत पैगंबर की जयंती (मिलादुन्नबी) के अवसर पर नगर के मुख्य मार्गों से शुक्रवार को लगभग 7 बजे भव्य जुलूस निकाला गया।जो खपरिया मस्जिद से शुरू होकर नया बस स्टैंड, गोलंबर तिराहा गंज बाजार,किला रोड सदर बाजार इटायली गेट होते हुए पुनः खपरिया मस्जिद पहुंचकर समापन हुआ।इस दौरान जुलूस का जगह जगह स्वागत किया गया।