दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कचरो का अंबार पसरा हुआ दिखाई दिया। जहां अपनी मांग को लेकर सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मियों ने शनिवार को दोपहर 2:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि नए ठेकेदार के द्वारा वेतन देने की बात कही गई है। जबकि पीएफ देने की बात नहीं कही गई है। ऐसे में हम लोग कैसे काम करेंगे। हमलोगों की कोई सुनने वाला नहीं है।