कालापीपल में लोकल यूथ महासंघ की मीटिंग रखी गई और नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जो की सभी सर्वेयर खेतों में जाकर ऑनलाइन गिरदावली (फसल अपडेट) करने का कार्य करते हैं जिसमें कई तरह की जोखिमों का सामना भी करना पड़ता है इन्हें कहीं समस्याओं को लेकर के रविवार को कालापीपल के कृष्णा गार्डन में सभी सर्वेयर द्वारा बैठक रखी गई। जिसमे सर्वेयर ने अपने अपने विचार रखे।