जिले के उच्चैन थाना इलाके में सेवला डेम पर एक बस ड्राइवर ने करीब 45 यात्रियों की जान को खतरे में डाल दिया। करीब 30 सेकेंड के लिए सभी यात्रियों की सांसें थम गईबस ड्राइवर का ड्राइवर सेवला हेड पर चल रही रपट से यात्रियों से भरी बस को पार करके ले गया। उस दौरान वहां कोई पुलिसकर्मी भी तैनात नहीं था। बस रुदावल से भरतपुर की तरफ आ रही थी। उच्चैन थाना अधिकारी गिर्राज