शहर में शुक्रवार को पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन, जश्ने मिलाद उन-नबी का जुलूस पूरे जोश और अकीदत के साथ निकाला गया। सुबह से ही शहर की सड़को पर उमड़ती अकीदतमंदों की भीड़ से गुलजार रही। दोपहर 3 बजे शुरू हुए जुलूस में शामिल हजारों लोग हरे और सफेद झंडे लहराते हुए, 'नारे-तकबीर, अल्लाहु अकबर' और 'नारे-रिसालत, या रसूलअल्लाह' के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।