उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने गुरुवार को जिला के वर्षा से अत्यधिक प्रभावित रायसन शिरड़ रिसोर्ट, अलेयू, ओल्ड मनाली और आलू ग्राउंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में जाकर सड़क, बिजली, पेयजल और मोबाइल नेटवर्क सेवाओं की बहाली कार्यों तथा हुए नुक़सान का विस्तार से जायज़ा लिया।