मालपुरा अजमेर सड़क मार्ग पर हाथगी मोड़ के पास रविवार को कार व बाइक में हुई भिड़ंत, हादसे में दो युवक गंभीर घायल, मालपुरा जिला अस्पताल से जयपुर के लिए किया रेफर,दोनों की दौराने उपचार हुई मौत, रविवार की शाम तकरीबन 4:00 बजे मालपुरा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा शव