निचलौल थाना क्षेत्र के बुढ़ाडीह कला गांव से पुलिस ने न्यायालय द्वारा निर्गत NBWमु.नं. 3333/19 से संबंधित वारण्टी सुग्रीव पुत्र भुवाला को गिरफ्तार किया गया थानाध्यक्ष निचलौल के निर्देशन में उपनिरीक्षक नन्दलाल यादव, कांस्टेबल दिलीप यादव की टीम ने दबिश देकर वारण्टी को घर से हिरासत में लिया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है