गुना एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्र में 31 अगस्त और 1 सितंबर की रात पुलिस ने कांबिंग गस्त की। 1 सितंबर को एसपी ने बताया, जिले के सभी थाना क्षेत्र में गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, स्थाई गिरफ्तारी वारंटी, इनामी आरोपी, जिला बदर, बदमाशों सहित विभिन्न लंबित अपराधों में फरार 98 वारंटी जिनमें 45 स्थाई और 53 गिरफ्तारी वारंटी पकड़े गए है।