चिड़ावा-बगड़ मार्ग पर खुडाना गांव के पास शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। हादसे को लेकर मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज बस ने एक बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दो भाइयों में से एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान बगड़ निवासी विशाल के रूप में हुई है, जबकि उसका छोटा भाई दीपेश सुरक्षित है।