डीसीपी नितिन वॉल्सन ने 21 अगस्त गुरुवार की दोपहर 3 बजे बताया कि आज वर्ल्ड सीनियर सिटिजन डे है और इसके चलते दिल्ली पुलिस की टीम ने एक प्रोग्राम किया है। आज हमारे एरिया के 200 सीनियर सिटीजन इनॉक्स के साथ मिलकर पटेल नगर के साथ मूवी दिखाए साइबर अवेयरनेस का और साइबर सेशन दिया गया।