मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भद्दुरपुर गांव में पुरानी रंजिश में एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। पीड़ित आशीष कुमार शुक्ला ने आरोप लगाया कि यह हमला सोसाइटी चुनाव की खुन्नस में किया गया। आशीष ने बताया कि चुनाव में हारने वाले राजा पांडे, मुनमुन, विकास, बचान और पुत्ती लाल पहले भी उनसे विवाद कर चुके हैं। उन्होंने कहा, पहले रास्ते में रोककर मुझे पीटा गया था।