उपवन संरक्षक वन्यजीव चित्तौड़गढ़ राहुल झाझडिया एवं सहायक वन संरक्षक राममोहन मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे वन्य एवं वन्यजीव सुरक्षा एवं खैर तस्करी नियंत्रण हेतु रेंज वन्यजीव जाखम टीम द्वारा दिनांक 02/09/2025 मंगलवार रात्रि को विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान अवल सुबह धरियावद की तरफ से अशोक लीलेंड आयशर ट्रक MP43H 9927 आता हुआ दिखाई दिया।