राजसमंद में बनास नदी में बहे दम्पति में से पत्नी का शव 24 घंटे बाद मिला। राजसमंद जिले में एक दुखद हादसा हुआ, जहाँ बनास नदी पार करते समय बाइक से संतुलन बिगड़ने के कारण एक दम्पति नदी के तेज बहाव में बह गए। इस हादसे में पति को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उनकी पत्नी का शव 24 घंटे बाद मिला। यह घटना कांकरोली थाना क्षेत्र के मोही पुलिया पर हुई।