पवना थाना क्षेत्र के रन्नी गांव निवासी युवक की उड़ीसा में सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक वहां रहकर नौकरी करता था।हादसे की सूचना मिलते ही परिजन उड़ीसा पहुंचे और शव को गांव वापस लाए।गांव पहुंचने के बाद मृतक का अंतिम संस्कार बक्सर में किया गया, जहां उसके 10 वर्षीय पुत्र ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।पवना पंचायत के मुखिया मंटू सिंह भी मृतक के घर पहुंचे और भेट किए