करीब एक दशक बीत जाने के बावजूद भी राजगढ़ के समीप सेर जगास में पैराग्लाईडिंग के लिए पर्यटन विभाग आधारभूत सुविधाओं का सृजन नहीं कर पाया है जिसके चलते बीते कुछ वर्षों से सेर जगास में पैराग्लाईडिग नहीें हो पा रही है । गौर रहे कि पर्यटन एवं उडडयन विभाग हिप्र द्वारा सेरजगास में पैराग्लाईडिग को बीड़ बीलिगं के बाद सबसे उपयुक्त साईट बताई गई है