श्योपुर। जिले की बडौदा तहसील मुख्यालय पर वार्ड 11 में कटेला कुआं पर नवीन आंगनबाड़ी की प्रस्तावित भूमि पर दबंग व्यक्ति के कब्जे को हटाने की कार्यवाही सोमवार को शाम 04 बजे राजस्व विभाग द्वारा की गई जिसमें जेसीबी के माध्यम से भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। सीएमओ ताराचंद धूलिया ने बताया कि कलेक्टर अर्पित वर्मा के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई।