भोजपुर जिला अंतर्गत अंचल-तरारी के विभिन्न मौजों में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण को स्वीकृति प्रदान की गई है।प्रेस नोट के अनुसार मानिकपुर, पटखौली, बसौरी, बेलडीहारी एवं रन्नी मौजा सहित कुल 249.48 एकड़ भूमि का अधिग्रहण अधिसूचना विकास प्राधिकरण, पटना के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए 52,62,22,910 रुपये (बावन करोड़ बासठ लाख बाईस हजार नौ सौ दस