सीकरी थानाधिकारी मुकेश कुमार बताया गया कि दिनांक 18 जुलाई को सीकरी एसीजेएम कैंप सीकरी में एक पीड़िता ने सुसराल जनो पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया ।पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू कर मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी दर्शन सिंह पुत्र कुनवट सिंह जाति रायसिख गांव कलसावड़ा से आज श्याम 5 बजे गिरफ्तार किया।