गांव नापला में बाजरा निकलवाने जा रही एक महिला की थ्रेसर मशीन के नीचे दबने से मौत हो गई है। वही एक लड़की बाल बाल बच गई है। नापला निवासी महिला एक व्यक्ति का बाजरा निकलवाने के लिए थ्रेसर मशीन के पीछे बैठकर खेत में जा रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर में लगा थ्रेसर पलट गया। इससे महिला थ्रेसर मशीन के नीचे दब गई।