गुना कैंट थाना के बिला बावड़ी गांव में सर्प के काटने से खेत पर मजदूर की मौत हो गई। 26 अगस्त को जिला अस्पताल में मृतक की पत्नी दुर्गा ने कहा, वह मूल रूप से धार जिले के रहने वाले है। 3 महीने से बिला बावड़ी गांव में मजदूरी कर रहे थे। 25 अगस्त को पति कैलाश हटीला खेत में खाद डाल रहे थे तभी कोबरा सर्प के काटने से मौत हो गई। खेत किसी अधिकारी का बताया गया है।