पी पैक्स समिति इकौना पर बीते 3 जनवरी को करीब 500 बोरी यूरिया आई थी। आरोप है समिति ने 4 सितंबर को खाद वितरण के लिए किसानों को टोकन दिया था।आरोप है सरवर की समस्या का हवाला देकर खाद वितरण रोका गया। टोकन मिलने के बावजूद भी कई किसानों को खाद नहीं मिली, आरोप है दबंग अतिरिक्त खाद ले गए, नाराज किसान बीती बृहस्पतिवार रात्रि 11 बजे भी खाद के लिए समिति पर बैठे रहे।