जिले के हिंडौन उपखंड क्षेत्र में कटरा बाजार, कंबलवाल बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश की वजह से जलभराव व दुकान मकानों में पानी भरने की समस्या से त्रस्त व्यापारियों की सुध लेते हुए नगरपरिषद ने खारी नाला से जलनिकासी नहीं होने से नासूर बनने पर कार्यवाहक आयुक्त के निर्देश पर जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली की मदद से जमा कीचड़ मिट्टी चैबरों से निकालकर सफाई कराई।